Top 10 Recycle Business Plan in Hindi लोकप्रिय रीसायकल बिज़नेस आइडियाज इन लो इन्वेस्टमेंट

Top 10 Recycle Business Plan in Hindi लोकप्रिय रीसायकल बिज़नेस  आइडियाज इन लो इन्वेस्टमेंट

 

स्क्रैप या कचरा को परिवर्तित करके नये नये उत्पाद बनाने की प्रक्रिया को रीसाइक्लिंग कहते है, स्क्रैप किसी का भी हो सकता है जैसे प्लास्टिक , मेटल, आयरन, स्टील, लकड़ी, बिजली के तार एवं रबर आदि | रीसाइक्लिंग उद्योग बड़ने से हमारी पृथ्वी का बहुत सारा कचरा कम हुआ है जिससे पोल्युशन को कम करने में मदद मिलती है और सरकार भी इस तरह के प्रोजेक्ट को बढावा देती है. आगे मै आपको बताता हूँ कुछ प्रॉफिटेबल रीसायकल बिज़नेस के बारे में

 

1. प्लास्टिक रीसायकल बिज़नेस | Plastic Recycle Business

आज पूरे विश्व में सबसे ज्यादा कचरा प्लास्टिक का पाया जाता है अगर आप प्लास्टिक स्क्रैप को रीसायकल करके प्लास्टिक दाना बनाते है और फिर प्लास्टिक दाने को नये नये रूपों में परिवर्तित करके प्लास्टिक के नये नये उत्पाद जैसे कुर्सी, बाल्टी, खिलौने, टंकी, एवं दरवाजे इत्यादि बनाते है तो आप मोटा मार्जिन कमा सकते है. और जो लोग प्लास्टिक के दाने की ट्रेडिंग करते है वो लोग भी प्लास्टिक रीसायकल का बिज़नेस करके अपना प्रॉफिट मार्जिन बड़ा सकते है |

 

2. एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग | Recycling of Aluminium Can

एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग का बिज़नेस बहुत ही फायदेमंद बिज़नेस है जो पूरी दुनिया में किया जाता है एल्युमीनियम स्क्रैप आप कबाड़ वालों के यहाँ, बियर शॉप और औधोगिक एरिया से निकला स्क्रैप खरीद सकते और उसे रीसायकल  करके एल्युमीनियम के नये नये उत्पाद बना सकते है

 

3. Battery Recycling बैटरी रीसाइक्लिंग

मार्केट में कई तरह की बैटरी आती है जैसे एल्कलाइन एंड कार्बन बैटरी, लिथियम बैटरी, मरकरी बैटरी, सिल्वर ऑक्साइड बैटरी, एवं जिंक एयर बैटरी इत्यादि | स्क्रैप बैटरी को रीसायकल करके उसमे मौजूद लिथियम, कोबाल्ट, कॉपर, मैगनीज आदि को निकाल लिया जाता है और उसे बाज़ार में बेच के प्रॉफिट कमाया जाता है

 

4. कांच रीसायकल बिज़नेस | Glass Recycling business

ग्लास रीसायकल का बिज़नेस काफी प्रॉफिट देता है क्यूंकि इसके रीसायकल प्लांट कम लोग लगाते है जिससे स्क्रैप ग्लास काफी सस्ता मिल जाता है और कांच को पूरा पूरा रीसायकल किया जा सकता है

 

5. टायर रीसायकल बिज़नेस | Tyre Recycle Business

टायर आमतौर पर रबर, कार्बन मिश्रण, स्टील के तार, नेचुरल एवं सिंथेटिक फाइबर से बना होता है | पुराने एवं घिसे हुए टायरों को कम दामों में खरीदकर टायर को रीसायकल करके नये नये रूपों में परिवर्तित किया जाता है, टायर को अगर रीसायकल ना किया जाये तो ये प्रकृति को बहुत नुकशान पहुचाते है

 

6. मेटल रीसायकल बिज़नेस | Metal Recycle Business

मेटल रीसायकल बिज़नेस बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नेस है क्यूंकि मेटल के प्राइस वक़्त के साथ बढती घटती रहती है | स्क्रैप मेटल में बहुत सारे मेटल आते है जैसे ताम्बा, कांसा, सिल्वर, गोल्ड, एल्युमीनियम एवं मिक्स मेटल आदि को रीसायकल करके नये नये उत्पाद बनाये जाते है |

 

7. इलेक्ट्रॉनिक रीसायकल बिज़नस | Electronic Product Recycling

इस बिज़नेस में आप बाज़ार से used या बेकार इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीद के उन्हें रीसायकल करके या refurbished करके दोबारा बाज़ार में अच्छे दामों में बेच सकते है. refurbished प्रोडक्ट में नये प्रोडक्ट से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन होता है | आज कल refurbished प्रोडक्ट की मांग बाज़ार में बहुत ज्यादा है |

 

8. लकड़ी रीसाइक्लिंग | Wood Recycling Business

लकड़ी रीसायकल का बिज़नस बहुत ही पुराना बिज़नस है आप पुराने टूटे फर्नीचर, टूटे दरवाजे, लकड़ी के कार्टून आदि को कम दामों में खरीद के लकड़ी का बुरादा बना के बेच सकते है | लकड़ी का कचरा ईंधन के रूप में भट्टे या बायलर वैगेरा में उपयोग किया जाता है |


9. कार और बाइक रीसाइक्लिंग Used Car and Bike Recycling

आज कल used और refurbished कार और बाइक का बिज़नेस बहुत तेजी से उबरा है | आप बाज़ार से पुरानी या excedental कार और बाइक खरीद के उनके अलग अलग पार्ट्स बाज़ार में बेच सकते है या उन्हें refurbished करके बाज़ार में ऊचे दामों में बेच सकते है. आज कल मारुती जैसी बड़ी बड़ी कम्पनियां refurbished कार और बाइक बेच रही है |


10. Used आयल रीसाइक्लिंग

आप कई तरह के used आयल का बिज़नस कर सकते है जैसे कार और बाइक का इंजन आयल, used कुकिंग आयल, एवं विभिन्न प्रकार के फ्यूल आयल जिन्हें रीसायकल किया जाता है और आयल को अलग अलग कामों के लिए बेचा जाता है | आज कल used आयल की मांग काफी बड गयी है इसलिए used आयल का बिज़नस काफी प्रॉफिटेबल है |

 

11. पेपर रिसाइक्लिंग बिज़नेस | Paper recycling business


आज इस डिजिटल युग में भी सबसे ज्यादा कागज का कचरा दिखाई देता है , कागज़ हमारे पेड़ - पौधों को प्रोसेस करके बनाया जाता है जिससे हमारी प्रकृति को नुकशान पहुचता है, कागज़ के कचरे को रीसायकल करके पेड़ पौधों को कटने से बचाया जा सकता है और हम पर्यावरण को स्वस्थ बनाने में योगदान दे सकते है | यदि आप खुद पेपर को रीसायकल नहीं करना चाहते है तो पेपर का कचरा इकठ्ठा करके पेपर रीसायकल फर्म को बेच करके मुनाफा कमा सकते है पेपर को रीसायकल करने के लिए पेपर को पानी में कई दिनों के लिए भिगो कर रखा जाता है और पेपर की लुगदी बना के इस्तेमाल किया जाता है 



                     Top 10 Recycle Business Ideas in hindi 


No comments :

Post a Comment