How to start plastic recycling business ? प्लास्टिक रीसाइक्लिंग का बिज़नस कैसे शुरू करें ||

HOW TO START PLASTIC RECYLING BUSINESS ? प्लास्टिक रीसाइक्लिंग का बिज़नस कैसे शुरू करें ||

 

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग स्क्रैप प्लास्टिक को परिवर्तित करके नये नये प्लास्टिक उत्पाद बनाने की एक प्रक्रिया है , जिससे प्लास्टिक पोल्युशन को कम करने में मदद मिलती है और सरकार भी इस तरह के प्रोजेक्ट को बढावा देती है. प्लास्टिक दाना खरीद के प्लास्टिक उत्पादों का निर्माण काफी महंगा पड़ता है , अगर आप प्लास्टिक स्क्रैप को रीसायकल करके प्लास्टिक दाना बनाते है और फिर प्लास्टिक दाने को नये नये रूपों में परिवर्तित करके प्लास्टिक के नये नये उत्पाद जैसे कुर्सी, बाल्टी, खिलौने, टंकी, एवं दरवाजे इत्यादि बनाते है तो आप मोटा मार्जिन कमा सकते है. और जो लोग प्लास्टिक के दाने की ट्रेडिंग करते है वो लोग भी प्लास्टिक रीसायकल का बिज़नेस करके अपना प्रॉफिट मार्जिन बड़ा सकते है |


REQUIRED LAND आवश्यक जमीन

Plastic recyling business शुरू करने के लिए लगभग 800 से 1000 sqft जमीन की आवश्यकता होती है. जैसे जैसे प्लांट की कैपेसिटी बढेगी और ज्यादा जमीन की आवश्यकता पड़ती है. जमीन आप किराये में भी ले सकते है | जमीन रेजिडेंशियल या कमर्शियल किसी भी एरिया में ले सकते है | जमीन लेने से पहले रोड, बिजली और पानी की व्यवस्था भी देख लें . ज्यादातर प्लास्टिक स्क्रैप औधोगिक एरिया से ही निकलता है इसलिए जमीन औधोगिक एरिया से बहुत दूर नहीं होनी चाहिए |

 

PLASTIC DANA MAKING PROCESS . प्लास्टिक स्क्रैप से प्लास्टिक दाना कैसे बनाये   

सबसे पहले प्लास्टिक  स्क्रैप को इकठा किया जाता है इसके बाद सूखे और गीले प्लास्टिक कचरे को अलग अलग किया जाता है , फिर सूखे प्लास्टिक कचरे को डस्ट क्लीनर मशीन में डालकर साफ़ किया जाता है फिर इस साफ़ प्लास्टिक को प्लास्टिक स्क्रैप ग्राइंडर मशीन से छोटे छोटे  टुकड़ों में कर लिया जाता है अब इसे कन्वेयर के माध्यम से वाशिंग मशीन में डाल दिया जाता है फिर उसे ड्रायर मशीन में सुखा लिया जाता है. फिर इसके बाद इसे agglomerator मशीन में डाला जाता जहाँ इसे और छोटे छोटे टुकड़ों में निकाल लिया जाता है अब इस प्लास्टिक को हीट ट्रीटमेंट में पिघला लिया जाता है फिर प्लास्टिक को ठंडा कर लिया जाता है, अब ठन्डे प्लास्टिक को कटर मशीन से प्लास्टिक दाना बना लिया जाता है और प्लास्टिक दाने को पैक करके बाज़ार में बेच दिया जाता है.

फिर प्लास्टिक दाने को इंजेक्शन मौल्डिंग मशीन में डालकर नए रूपों में परिवर्तित कर लिया जाता है | 

The prices of machinery and equipment  are listed below :

The grinder  - Rs 85000

Anglo would - Rs 85000

Granule maker - Rs 9 lac including granule cutter.

Weighing machine, sack stitcher, etc.  Rs 2000/-

 

REQUIRED LICENSE आवश्यक पंजीकरण  

अगर आप अकेले फर्म बनाना चाहते है तो  properitership फर्म बना सकते है और अगर आप दो या दो से अधिक पार्टनर बनाना चाहते है तो आप Partnership फर्म या Private limited

Company बना सकते है यहाँ से आपको GST Nos मिल जायेगा, जिससे आप कच्चा माल और मशीन वैगेरा खरीद और बेच सकते है | इसके बाद आपको फायर डिपार्टमेंट और Polution कण्ट्रोल बोर्ड से NOC लेनी होगी. इसके बाद आप Udyam रजिस्ट्रेशन करा सकते है | अगर आप खुद के नाम से अपना प्लास्टिक का कोई प्रोडक्ट बाज़ार में बेचना चाहते है तो आप अपना trademark or Brand Name resisterd करा सकते है |


कच्चा माल प्लास्टिक स्क्रैप कहाँ से ख़रीदे Where to purchase raw material

प्लास्टिक स्क्रैप आप कबाड़ की दुकान से खरीद सकते है या औधोगिक एरिया में जहाँ जहाँ प्लास्टिक स्क्रैप निकलता है वहां जाकर आप डायरेक्ट माल खरीद सकते है जिससे आपको सस्ता माल मिल जायेगा या आप गूगल की मदद ले सकते है आपको ऑनलाइन प्लास्टिक स्क्रैप सप्लायर मिल जायेंगे आप उनसे बात करके प्लास्टिक स्क्रैप खरीद सकते है |




Plastic dana making machine

No comments :

Post a Comment